हैदराबाद में हार्दिक पंड्या के लिए फैंस हुए बेकाबू, पांव छूने और सेल्फी के चक्कर में कई बार रुका मैच

हैदराबाद में हार्दिक पंड्या के लिए फैंस हुए बेकाबू, पांव छूने और सेल्फी के चक्कर में कई बार रुका मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान गौतम गंभीर

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या बैटिंग में छा गए

लेकिन बॉलिंग में पंड्या फ्लॉप रहे

गुरबाज का चौंकाने वाला बयान, मैं नहीं चाहता विराट 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलें

पंड्या के पीछे पड़े फैंस

लेकिन पंजाब के खिलाफ हार्दिक पंड्या जैसे ही फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे, फैंस ने उन्हें घेर लिया. फैंस लगातार सिक्योरिटी का घेरा तोड़ क्रीज पर आ रहे थे. एक- दो फैंस ने उनसे सेल्फी की गुजारिश की. वहीं कुछ फैंस ने उनके पांव भी छुएं. इसका नतीजा ये रहा कि फैंस को कंट्रोल करने के लिए सिक्योरिटी को आना पड़ा. इसके चलते कई बार मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.

बॉलिंग में फ्लॉप

हालांकि हार्दिक पंड्या का कमबैक मैच बिल्कुल परफेक्ट तो नहीं रहा. चार ओवर में उन्होंने 52 रन लुटा दिए, लेकिन पंजाब के सबसे बड़े स्कोरर और सीनियर बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को 32 गेंदों में 69 रन पर आउट करके एक विकेट जरूर लिया. फिर भी पंजाब की टीम ने सपाट पिच पर 20 ओवर में 222/8 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. बड़ौदा के युवा गेंदबाज राज लिंबानी ने तीन विकेट चटकाए. जवाब में बड़ौदा की टीम ने शानदार खेल दिखाया. ओपनर विष्णु सोलंकी और शाश्वत रावत ने पहले 31 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी की. उसके बाद शिवालिक शर्मा और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला.

बैटिंग में छाए पंड्या

हार्दिक ने बैटिंग में पूरा जलवा बिखेरा. इस बैटर ने 42 गेंदों में 77 रन ठोके. इसमें उन्होंने सात छक्के और चार चौके लगाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 183 रही. इसका नतीजा ये रहा कि बड़ौदा ने 19.1 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया. हार्दिक ने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने पूरा एक महीना बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बिताया ताकि पूरी तरह फिट हो सकें. अब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं.