IPL Auction: आईपीएल 2026 सीजन के लिए 16 दिसंबर को ऑक्शन होना है. इससे पहले मुंबई टीम के लिए सरफराज खान का बल्ला जमकर गरजा. सरफराज को लोग अब तक सिर्फ टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज़ समझने लगे थे, लेकिन उन्होंने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान खुद को पूरी तरह साबित कर दिया है.
सरफराज खान ने इस सीजन अभी तक कितने रन बनाए ?
सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था. उन्होंने असम के खिलाफ नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद उन्होंने एक और मुकाबले में 52 रन बनाए. अब तक खेले गए छह मैचों में सरफराज तीन बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिनमें दो पारियां नाबाद रहीं. उन्होंने छह मैचों में कुल 256 रन बनाए हैं और उनका औसत 64 का रहा है.
कितने साल से आईपीएल से बाहर हैं सरफराज खान ?
अगर सरफराज खान के आईपीएल करियर की बात करें तो वह 2015 से लेकर 2023 सीजन तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. सरफराज ने आईपीएल में 50 मैचों में 22 की औसत से 585 रन बनाए हैं.
सरफराज खान का कितना है बेस प्राइस ?
नीलामी में सरफराज खान का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. पिछले दो साल से आईपीएल से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज़ को अब कोई न कोई फ्रेंचाइज़ी अपने खेमे में शामिल कर सकती है. सरफराज खान भारत के लिए अब तक छह टेस्ट मैचों में 371 रन बना चुके हैं.

