इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शतक उड़ाया. झारखंड की कप्तानी करते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ 49 गेंद में 101 रन की पारी खेली. पुणे में खेले गए मुकाबले में इशान किशन ने ओपन करते हुए 10 छक्कों व छह चौकों से सजी पारी खेली. यह उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाए थे.
इशान ने तूफानी पारी खेलते हुए कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की जो 13.4 ओवर में हुई. इशान ने लगातार तीन छक्के लगाते हुए 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद अगले 50 रन 21 गेंद में बनाते हुए शतक पूरा किया. 100 रन का आंकड़ा भी उन्होंने शतक के साथ ही पूरा किया. उनकी यह पारी दो सेलेक्टर्स आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा के सामने आई.
इशान किशन के नाम SMAT 2025 में सर्वाधिक सिक्स
इशान ने फाइनल में 10 छक्के लगाते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने कुल 33 सिक्स इस टूर्नामेंट में लगाए जो 10 पारियों में आए. उनके बाद हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार का नाम है जिन्होंने 22 छक्के लगाए. जब उनकी टीम रनों का पीछा करने उतरेगी तो उनके पास इस संख्या को बढ़ाने का मौका रहेगा.
इशान किशन SMAT में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
इशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए. 10 पारियों में 57.44 की औसत और 197.34 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए. इसके जरिए वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने 51 चौके भी लगाए. इस टूर्नामेंट में इशान ने दिल्ली के खिलाफ 24 गेंद में 27, कर्नाटक के सामने सात गेंद में 15, त्रिपुरा के खिलाफ 50 गेंद में नाबाद 113, सौराष्ट्र के सामने 50 गेंद में 93, उत्तराखंड के खिलाफ सात गेंद में 21, तमिलनाडु के सामने चार गेंद में दो, पंजाब के खिलाफ 23 गेंद में 47, मध्य प्रदेश के सामने 30 गेंद में 63 और आंध्र के खिलाफ सेमीफाइनल में 18 गेंद में 35 रन बनाए.

