झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार नौवीं जीत हासिल की. उसने सुपर लीग के मुकाबले में 14 दिसंबर को मध्य प्रदेश को रोमांचक अंदाज में एक रन से हराया. पुणे में खेले गए मुकाबले में झारखंड ने कप्तान इशान किशन (63) के तूफानी अर्धशतक से नौ विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मध्य प्रदेश को चार विकेट पर 180 के स्कोर पर ही रोक दिया. आखिरी ओवर में सुशांत मिश्रा ने एमपी को जीत के लिए 13 रन नहीं बनाने दिए.
झारखंड की तरफ से केवल कप्तान इशान का बल्ला ही चला. उन्होंने 30 गेंद खेली और चार चौकों व पांच छक्कों से 63 रन बनाए. उनके बाद अनुकूल रॉय 29 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. इससे झारखंड की टीम गिरते-पड़ते 181 के स्कोर तक पहुंच गई. एमपी की ओर से वेंकटेश अय्यर ने गजब की बॉलिंग की और 17 रन देकर तीन विकेट लिए. त्रिपुरेश सिंह को दो सफलता मिली.
एमपी की तरफ से गवली-हरप्रीत के अर्धशतक
मध्य प्रदेश ने जवाब में अय्यर (8) को जल्दी गंवा दिया लेकिन हर्ष गवली और हरप्रीत सिंह ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया. गवली 49 गेंद में सात चौकों से 61 रन बनाने के बाद आउट हुए. कप्तान रजत पाटीदार और हरप्रीत दोनों क्रीज पर थे जब एमपी को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और आठ विकेट उसके पास थे.
झारखंड ने आखिरी ओवर में कैसे जीती बाजी
पाटीदार ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. अगली गेंद वाइड रही. सुशांत ने दूसरी गेंद पर पाटीदार को सामने की तरफ बाउंड्री के पास कैच कराया दिया. तब चार गेंद में आठ रन की जरूरत थी. चौथी गेंद पर अनिकेत वर्मा ने दो रन बटोरे और इससे अगली गेंद नो बॉल रही. लेकिन हरप्रीत सिंह फ्री हिट का फायदा नहीं ले सके. अगली गेंद पर एक रन आया और इस पर सुशांत के पास कैच का मौका था लेकिन वे लपक नहीं पाए. अब आखिरी गेंद पर तीन रन जीत के लिए और दो टाई के लिए चाहिए थे. मगर झारखंड के फील्डर्स ने एक ही रन दिया और मैच अपने नाम कर लिया.

