संजू सैमसन की कप्तानी में केरल ने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 15 रन से हरा दिया. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 178 रन का पीछा करते हुए शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेल रही मुंबई की टीम 163 रन पर ढेर हो गई. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके केएम आसिफ ने कमाल किया और 10 गेंद में पांच विकेट लेते हुए मुंबई का सपना चकनाचूर कर दिया. डिफेंडिंग चैंपियन को सूर्यकुमार यादव ने काफी निराश किया. जब टीम को तीन ओवर में सिर्फ 31 रन चाहिए थे तब वह आउट हो गए और केरल की टीम आगे निकल गई.
सूर्या का टी20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. वह 25 गेंद में चार चौकों से 32 रन बना सके. आखिरी ओवर्स में फिनिशिंग के लिए टीम उनके भरोसे थी लेकिन उन्होंने निराश किया. वह 18वें ओवर में आसिफ की गेंद पर आउट हुए. इस ओवर में उनके अलावा साईराज पाटिल और शार्दुल ठाकुर भी आउट हुए. आखिरी ओवर में आसिफ ने हार्दिक तमोरे और शम्स मुलानी को भी चलता करते हुए पांच विकेट पूरे किए.
मुंबई की तरफ से रहाणे-सरफराज की बढ़िया बैटिंग
इससे पहले मुंबई ने युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सस्ते में गंवा दिया. लेकिन अजिंक्य रहाणे (32) और सरफराज खान (52) के बीच 80 रन की साझेदारी ने उसकी स्थिति मजबूत की. इनके आउट होने पर मुंबई की पारी राह भटक गई. सूर्या के डटे रहने तक उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया.
केरल के लिए बैटिंग में किसने किया कमाल
इससे पहले केरल ने कप्तान सैमसन के 46, विष्णु विनोद के 43 और शराफुद्दीन के 35 रन के दम पर पांच विकेट पर 178 का स्कोर खड़ा किया. सैमसन ने 28 गेंद में खेलते हुए आठ चौके व एक छक्का लगाया. विनोद ने 40 गेंद खेली और तीन चौके लगाए. आखिरी ओवर्स में 15 गेंद में पांच चौके व दो छक्के लगाकर शराफुद्दीन ने केरल को मैच जिताऊ स्कोर तक पहुंचाया.

