SMAT 2025: मोहम्मद सिराज ने T20 वर्ल्ड कप से पहले फिर बॉलिंग से किया कमाल, राजस्थान पर हैदराबाद को दिलाई जीत

SMAT 2025: मोहम्मद सिराज ने T20 वर्ल्ड कप से पहले फिर बॉलिंग से किया कमाल, राजस्थान पर हैदराबाद को दिलाई जीत
mohammed siraj

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में केवल 23 रन दिए और दो विकेट लिए.

मोहम्मद सिराज ने पिछले मुकाबले में तीन शिकार किए थे.

हैदराबाद का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने सुपर लीग में लगातार दूसरी जीत की. हैदराबाद ने 14 दिसंबर को राजस्थान को छह विकेट से हराया. उसकी जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का अहम रोल रहा. उन्होंने काफी कंजूसी से बॉलिंग की जिससे राजस्थान की टीम नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी. जवाब में हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल (73) और राहुल बुद्धि (55) के अर्धशतकों से 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

राजस्थान की टीम पहले बैटिंग करने उतरी लेकिन उसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह से नाकाम रही. 19 रन के स्कोर पर उसके तीन बड़े बल्लेबाज आउट हो गए. कुणाल सिंह राठौड़ ने 16 गेंद में तीन चौकों वे दो छक्कों से तेजी से 27 रन बनाए लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. महिपाल लोमरोड़ 48 रन के साथ राजस्थान के लिए टॉप स्कोरर रहे. उनकी पारी में एक चौका व चार छक्के शामिल रहे. उभरते हुए बल्लेबाज मुकुल चौधरी ने 11 गेंद में 20 रन बनाए.

सिराज ने लगातार दूसरे मैच में की कमाल बॉलिंग

 

हैदराबाद की तरफ से चमा मिलिंद और तनय त्यागराजन ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए. सिराज ने 23 रन देकर दो शिकार किए. वे हैदराबाद की तरफ से सबसे इकनॉमिकल रहे. उन्होंने पिछले मैच में तीन शिकार किए. इस प्रदर्शन के जरिए वे दो महीने बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दावेदारी मजबूत कर रहे हैं.

हैदराबाद के बल्लेबाजों का कमाल

 

हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार आगाज किया. अमन राव आठ गेंद में 14 रन बनाकर जल्दी आउट हुए लेकिन तन्मय और प्राग्नय रेड्डी ने मिकर टीम को पांचवें ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया. फिर तन्मय ने राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रन की पार्टनरशिप की. इससे हैदराबाद की टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई. तन्मय ने 41 गेंद खेली और आठ चौकों व चार छक्कों से 73 रन बनाए. राहुल ने छह चौकों व दो छक्कों से अर्धशतकीय पारी खेली. मिकिल जायसवाल (13) ने टीम को विजयी रेखा के पार पहुंचाया.