सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग के पहले मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. मुंबई जैसे बड़े नाम के सामने उन्होंने सिर्फ 3.5 ओवर फेंके और 3 बड़े विकेट झटक लिए. सिराज ने इस दौरान 21 रन दिए और 3 विकेट लिए. पूरी मुंबई की टीम इनके सामने घुटनों पर आ गई.
131 रन पर ढेर हुई मुंबई की टीम
मुंबई की पूरी टीम 18.5 ओवर में महज 131 रन पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल ने 20 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर नितिन साई यादव ने उन्हें बोल्ड कर दिया. बाकी कोई टिक नहीं सका. चामा मिलिंद और तनय त्यागराजन ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन असली हीरो सिराज ही रहे.
132 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के लिए तो जैसे बच्चे का खेल था. ओपनर तन्मय अग्रवाल ने तूफान मचा दिया. 40 गेंदों में 75 रन ठोक खूब चौके-छक्के बरसाए. उनके साथ अमन राव ने भी कमाल किया, 29 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोक दिए. सिर्फ एक विकेट गिरा और 11.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. मुंबई के गेंदबाज बेबस नजर आए.
शानदार गेंदबाजी के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. मैदान पर जब वो अवॉर्ड लेने आए तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.

