RCB के कप्तान रजत पाटीदार की एक महीने बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी, जानिए किस टीम से खेलेंगे T20 मैच ?

RCB के कप्तान रजत पाटीदार की एक महीने बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी, जानिए किस टीम से खेलेंगे T20 मैच ?
रजत पाटीदार

Story Highlights:

RCB captain Rajat Patidar : रजत पाटीदार की एक महीने बाद वापसी

RCB captain Rajat Patidar : रजत पाटीदार ने जितया आईपीएल

RAJAT PATIDAR : आईपीएल 2025 सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को जिताने वाले रजत पाटीदार अब एक महीने बाद क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. पाटीदार के बाएं घुटने में इंजरी हो गई थी लेकिन अब वो फिट हो चुके हैं. जिसके चलते पाटीदार अब सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की टीम में वापसी को तैयार हैं.

पाटीदार ने पिछले सीजन टी20 ट्रॉफी में कितने रन बनाए ?

आईपीएल 2025 सीजन का खिताब जीतने के बाद रजत पाटीदार अब सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के जरिए व्हाइट बॉल में वापसी को तैयार हैं. मध्य प्रदेश की टीम पिछले सीजन सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रनरअप रही थी. जिसके बाद अब पाटीदार वापसी को तैयार हैं, उन्होंने पिछले सीजन इस ट्रॉफी में नौ पारी में 428 रन बनाए थे.

रजत पाटीदार का करियर

रजत पाटीदार की बात करें तो वह भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों में 63 रन बनाए. जबकि एक वनडे मैच में 22 रन और 90 टी20 मैचों में उनके नाम 2775 रन दर्ज हैं. जबकि आईपीएल में पाटीदार 42 मैचों में 1111 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :-