सूर्यकुमार यादव से लेकर हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और संजू सैमसन तक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार भारत के ये सुपरस्टार

सूर्यकुमार यादव से लेकर हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और संजू सैमसन तक,  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार भारत के ये सुपरस्टार
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होगी.

टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई बड़े ख‍िलाड़ी खेलेंगे.

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत का घरेलू T20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज 26 नवंबर से होने वाला है. रणजी ट्रॉफी की तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी एलीट (32 टीमें) और प्लेट (छह टीमें) डिवीजन हैं. एलीट डिवीजन के लिए नॉकआउट राउंड को आठ टीमों के राउंड-रॉबिन सुपर लीग फेज से बदल दिया गया है, जिसके बाद सीधे 18 दिसंबर को फाइनल होगा. यह टूर्नामेंट कई स्टार प्लेयर्स के लिए साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपने तैयारियों को परखने का एक मौका है. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन समेत कई बड़े ख‍िलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.

हार्दिक पंड्या: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्हें आने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम में चुना गया है. वह अपने भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे.हार्दिक एशिया कप के भारत के आखिरी सुपर फोर मैच के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. क्वाड्रिसेप्स की चोट की वजह से वह एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए थे.

मोहम्मद शमी: भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बंगाल की तरफ से खेलेंगे. रणजी ट्रॉफी मैचों में 20 विकेट लेने के बाद उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में चुना गया. ऐसे में उनके पास टी20 क्रिकेट में भी खुद को साबित करने का मौका होगा. नेशनल सेलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीमित ओवर सीरीज और साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नजरअंदाज किया. शमी के अलावा बंगाल की टीम में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी चुना गया.

वैभव सूर्यवंशी: छोटी सी उम्र में क्रिकेट के मैदान पर सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को इस टूर्नामेंट के लिए बिहार की टीम ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. कतर में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बिहार की टीम का उपकप्तान बनाया गया.

वेंकटेश अय्यर: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर के पास खुद को साब‍ित करने का मौका है. पिछले तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर को बीते दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था. अब वह ऑक्शन में उतरेंगे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर मध्य प्रदेश की तरफ से खेलेंगे.

रियान पराग: संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की दावेदारी ठोक रहे रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम टीम की कप्तानी करेंगे.

इशान किशन: स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. वह अब तक 206 T20 मैच खेले हैं और 134.20 के स्ट्राइक रेट से 5270 रन बनाए.

वरुण चक्रवर्ती: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तमिलनाडु का कप्तान बनाया गया है.नारायण जगदीशन उप-कप्तान होंगे. वरुण ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में भारत की T20I सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने तीन पूरे हुए मैचों में पांच विकेट लिए. वह पहली बार किसी टीम की कप्तानी करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कब और कहां देखें लाइव? यहां जानें पूरी डिटेल्स