टीम इंडिया से 2 साल से बाहर तूफानी गेंदबाज वापसी को तैयार, कहा- हर कोई 150 की स्पीड से बॉल नहीं सकता, मैं 5 साल से ऐसा कर रहा

टीम इंडिया से 2 साल से बाहर तूफानी गेंदबाज वापसी को तैयार, कहा- हर कोई 150 की स्पीड से बॉल नहीं सकता, मैं 5 साल से ऐसा कर रहा
Umran Malik of India celebrates taking the wicket of Jason Roy of England during the 3rd T20I at Trent Bridge on July 10, 2022 in Nottingham, England.

Story Highlights:

उमरान मलिक ने भारत के लिए 10 वनडे और आठ टी20 अभी तक खेले हैं.

उमरान मलिक आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय हैं.

उमरान मलिक

तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उम्मीद है कि वे फिर से भारत के लिए खेलेंगे. वे चोट के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद हाल ही में वापस आए हैं. उमरान मलिक का कहना है कि उन्हें 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने पर भरोसा है. वे अब यॉर्कर और धीमी गेंदों पर भी काम कर रहे हैं. मलिक जुलाई 2023 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं. उनके नाम 10 वनडे और आठ टी20 इंटरनेशनल मैच हैं जिनमें 24 विकेट उन्होंने निकाले हैं.

उमरान अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं एक बात आपसे कहना चाहता हूं. जो 150 की स्पीड से गेंद फेंकते हैं वे आक्रामक गेंदबाज होते हैं. उनके चार ओवर में 30 रन जा सकते हैं लेकिन वे विकेट भी दिलाते हैं. एक तेज गेंदबाज ऐसा ही होता है. उसे पता होना चाहिए कि वह क्या कर सकता है. जो गेंदबाज 150 की स्पीड से बॉल फेंकता है उसे पता है कि वह राजा है और उसे खुद पर भरोसा रखना होगा. हर कोई 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल नहीं करा सकता. 150 की स्पीड वाली फेंकने के लिए जिगरा चाहिए और मैं ऐसा पांच साल से कर रहा हूं.'

उमरान के नाम है सबसे तेज गेंद फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड

 

उमरान ने आईपीएल 2024 के दौरान 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल डाली थी. यह आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज का रिकॉर्ड है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए यह कमाल किया था. लेकिन पिछला कुछ समय उमरान के लिए ठीक नहीं रहा. वह अलग-अलग चोटों से जूझते रहे. इसकी वजह से लगातार खेल नहीं सके.

उमरान बोले- मैं ही हूं जो 150 की स्पीड से गेंद फेंकता है

 

उमरान का कहना है कि उन्हें कभी भी अपनी क्षमता पर संदेह नहीं हुआ. उमरान ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मुझे मानसिक रूप से बुरा लग रहा था. मुझे पता है कि अब मैं अच्छा करूंगा. मैं वापस टीम इंडिया में आऊंगा. मुझे खुद पर भरोसा है क्योंकि केवल मैं ही हूं जो 150 की स्पीड पर गेंद फेंकता है. अब मैं धीमी गेंदें भी फेंक रहा हूं. साथ ही यॉर्कर पर भी काम कर रहा. मैं लाल गेंद क्रिकेट में भी ऐसा कर रहा. बाकी सेलेक्टर्स पर है कि वे कब मुझे खिलाते हैं. अब भारत के लिए फिर से खेलना मेरा लक्ष्य है.'

उमरान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के लिए दो मैच खेलते हुए पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने 28 नवंबर को यूपी के खिलाफ मुकाबले में 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने आर्यन जुयाल, करण शर्मा और रिंकू सिंह के विकेट लिए. इन तीनों को उन्होंने पेस से परेशान किया. उमरान पिछला पूरा घरेलू सीजन और आईपीएल चोटों की वजह से नहीं खेल पाए थे. छह महीने तक वे बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहे थे. फिर उन्होंने अभिषेक नायर के साथ काम भी किया था. 

IPL Auction: राजस्थान का नाम लेकर बिश्नोई को युजवेंद्र चहल ने छेड़ा, देखिए Video