वैभव सूर्यवंशी का शतक गया बेकार, पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी ने महाराष्ट्र को दिलाई धमाकेदार जीत

वैभव सूर्यवंशी का शतक गया बेकार, पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी ने महाराष्ट्र को दिलाई धमाकेदार जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक ठोका

लेकिन पृथ्वी शॉ के 66 रन की बदौलत महाराष्ट्र ने बिहार को हरा दिया

पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में बिहार के खिलाफ मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल कर ली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में बिहार ने पहले बैटिंग की और 61 गेंदों पर 108 रन ठोके. टीम ने 3 विकेट गंवा 176 रन ठोके. लेकिन पृथ्वी शॉ के 30 गेंदों में 66 रन की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 19.1 ओवरों में 7 विकेट गंवा 182 रन ठोक दिए.

शॉ के 3000 रन पूरे

पृथ्वी शॉ ने टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. 121 टी20 मैचों में उनके नाम 22 फिफ्टी और एक शतक है. इस फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट 151 की है. शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 खेला है.

डोमेस्टिक में धांसू रिकॉर्ड

शॉ ने हाल ही में रणजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले हाफ में 5 मैचों में 67 की औसत के साथ कुल 470 रन ठोके. लेकिन पिछले साल मुंबई के लिए वो संघर्ष करते दिखे थे. इस बैटर ने 4 पारी में 59 रन ठोके थे जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद फिर इस साल वो महाराष्ट्र की टीम में आए. उनकी खराब फॉर्म का ये नतीजा था कि उन्हें आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा.

सूर्यवंशी का शतक

हालांकि इस मैच की सबसे खास बात वैभव सूर्यवंशी का शतक रहा. ये बैटर पिछले तीन मैचों से फ्लॉप हो रहा था. सूर्यवंशी ने 5, 13 और 14 रन बनाए थे. लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने पहली 34 गेंदों पर फिफ्टी और फिर अगली 24 गेंदों पर तीसरा टी20 शतक ठोका. सूर्यवंशी का ये डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट का तीसरा टी20 शतक था. सूर्यवंशी इस तरह सैयद मुश्ताक में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं.