इशान किशन ने झारखंड को बनाया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता, हरियाणा को मिली शिकस्त

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 Final में Jharkhand ने Haryana को 69 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता. Sports Tak के इस एपिसोड में Rahul Rawat और Siddharth Pandey ने Ishan Kishan की कप्तानी और 49 गेंदों में 101 रनों की पारी पर चर्चा की. Rahul Rawat ने कहा, 'Ishan Kishan ने बताया है कि देख लो मैं भी हूँ'. Ishan और Kumar Kushagra के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई. Selectors RP Singh और Pragyan Ojha भी मैच देखने मौजूद थे.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 Final में Jharkhand ने Haryana को 69 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता. Sports Tak के इस एपिसोड में Rahul Rawat और Siddharth Pandey ने Ishan Kishan की कप्तानी और 49 गेंदों में 101 रनों की पारी पर चर्चा की. Rahul Rawat ने कहा, 'Ishan Kishan ने बताया है कि देख लो मैं भी हूँ'. Ishan और Kumar Kushagra के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई. Selectors RP Singh और Pragyan Ojha भी मैच देखने मौजूद थे.