T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुने 15 धुरंधर, जानें पूरा Squad

T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुने 15 धुरंधर, जानें पूरा Squad
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया

पैट कमिंस, मिचेल मार्श, और ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं

T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह फरवरी से होना है. इसके लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी प्रीमिलनरी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए चुनी है, और इसमें टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं. इसके अलावा, मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर खेलती नजर आएगी.

ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने टीम का चयन करने के बाद कहा,

पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और टिम डेविड अच्छा खेल रहे हैं, और हमें भरोसा है कि वे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये एक शुरुआती टीम है, इसलिए अगर बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी, तो वो टूर्नामेंट से पहले कर दिए जाएंगे.

कबसे होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज?

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसे वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम नए साल पर सबसे पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी. इसके बाद, भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलते हुए नजर आएगी. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होगा, और 8 मार्च को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रीमिलनरी स्क्वॉड : मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.