आयुष बडोनी-प्रियांश आर्या का इंडिया ए स्क्वॉड में सेलेक्शन, T20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका-नामीबिया का करेंगे सामना

आयुष बडोनी-प्रियांश आर्या का इंडिया ए स्क्वॉड में सेलेक्शन, T20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका-नामीबिया का करेंगे सामना
Ayush Badoni at Holkar Stadium in Indore (Getty)

Story Highlights:

आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य दोनों को दिल्ली रणजी टीम से रिलीज किया गया है.

दिल्ली का रणजी ट्रॉफी में आखिरी ग्रुप मैच मुंबई के साथ है.

आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या को दिल्ली रणजी स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले प्रैक्टिस मैच खेलने वाली इंडिया ए स्क्वॉड में चुने गए हैं. बताया जाता है कि इंडिया ए को दो टीमों के साथ वॉर्म अप मुकाबले खेलने हैं. इस बारे में आधिकारिक ऐलान बाकी है. आयुष बडोनी हाल ही में भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बने थे लेकिन वे खेल नहीं पाए थे. उन्हें वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने पर चुना गया था.

बडोनी और प्रियांश पहले भी इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं. दोनों लिस्ट ए मैच खेले हैं. वहीं बडोनी तो चार दिवसीय मुकाबले भी खेल चुके हैं. अब पहली बार ये इंडिया ए के साथ टी20 मैच खेलेंगे. समझा जाता है कि इंडिया ए को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका और नामीबिया के साथ वॉर्म अप मैच खेलना है. ये मुकाबले नवी मुंबई व बेंगलुरु में हो सकते हैं. अमेरिका के साथ 2 और नामीबिया से 6 फरवरी को मैच हो सकता है. पहले यह खबर भी आई थी कि भारतीय टीम भी एक वॉर्म अप मैच इंडिया ए के साथ खेल सकती है. कहा जा रहा है कि टीम इंडिया एक ही प्रैक्टिस मैच खेलेगी जो साउथ अफ्रीका के साथ 4 फरवरी को हो सकता है.

दिल्ली ने आयुष दोसेजा को बनाया कप्तान

 

दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में बडोनी और प्रियांश के बिना मुंबई का सामना करना है. यह मैच बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में होना है. इसके लिए दिल्ली की टीम में बदलाव हुआ है. बडोनी के बाहर होने से आयुष दोसेजा को कप्तान बनाया गया है. दिल्ली क्वार्टर फाइनल में जाने की रेस से बाहर हो चुकी है. उसके नाम छह मैच में केवल नौ अंक है. वही मुंबई की टीम आगे जा चुकी है. वह ग्रुप डी में 30 अंक के साथ सबसे ऊपर है.


दिल्ली रणजी स्क्वॉड

 

आयुष दोसेजा (कप्तान), सनत सांगवान, वैभव कांडपाल, सुमित माथुर, प्रणव राजवंशी, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, राहुल डागर, अनुज रावत, दिविज मेहरा, आर्यन राणा, मनी ग्रेवाल, रोहन राणा, राहुल चौधरी.