'प्लीज क्रिकेट को बचा लो', BCB के नए विवाद में फंसने के बाद बांग्लादेश के क्रिकेटर्स की गुहार

'प्लीज क्रिकेट को बचा लो', BCB के नए विवाद में फंसने के बाद बांग्लादेश के क्रिकेटर्स की गुहार

Story Highlights:

नजमुल इस्लाम को फिर से फाइनेंस डिपार्टमेंट का हेड बना दिया.

इस्लाम को बीते दिनों विवादित बयानबाजी के बाद सभी ज़िम्मेदारियों से हटा दिया था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बीते दिनों विवादित डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को सभी ज़िम्मेदारियों से हटा दिया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद उन्हें फाइनेंस डिपार्टमेंट का हेड बना दिया गया, जिसके बाद बांग्लादेश के क्रिकेटर 'क्रिकेट बचाने' की अपील कर रहे हैं. द डेली स्टार के अनुसार देश के क्रिकेटरों में लाचारी की भावना छा गई है, जिन्होंने इस्लाम को हटाने के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दौरान हड़ताल की थी. इससे दुखी बांग्लादेश के एक जाने-माने क्रिकेटर ने नाम न बताने की शर्त पर कमेंट किया कि 'प्लीज क्रिकेट को बचा लीजिए, बस इतना ही कहना है'.  

नजमुल इस्लाम का विवादित बयान 

जब बैटिंग दिग्गज तमीम इकबाल ने डिप्लोमैटिक चैनल खुले रखने और दोस्ताना समाधान खोजने की बात कही तो नजमुल ने उन्हें भारत का 'एजेंट' कह दिया. बाद में जब उनसे साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश के हिस्सा न लेने के फाइनेंशियल नतीजों के बारे में पूछा गया, जो कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये के बराबर था तो इस पर इस्लाम ने कहा कि BCB को कोई नुकसान नहीं होगा, जबकि खिलाड़ियों को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा, क्योंकि वे इसके हकदार नहीं थे. 

नजमुल ने कहा था कि मुआवजा क्यों दिया जाएगा? क्या हम उनसे करोड़ों-करोड़ों टका मांग रहे हैं जो हम उन पर खर्च कर रहे हैं? पहले मुझे जवाब दो. हम उन पर इतना पैसा खर्च कर रहे हैं, वे अलग-अलग जगहों पर कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. क्या हमें कोई इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है? हमने किसी भी लेवल पर क्या किया है? अब हर बार जब वे नहीं खेल पाते हैं, तो उनसे पैसे वापस मांगते हैं. हमें पैसे वापस दो. खिलाड़ियों को मुआवज़ा देने का सवाल ही क्यों उठना चाहिए?

कारण बताओ नोटिस भी किया गया था जारी

BCB ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया था. इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया और विरोध करने वाले खिलाड़ियों के साथ घंटों बातचीत की. BPL के एक दिन के बॉयकॉट और नजमुल के सस्पेंशन के बाद हालात सामान्य हो गए, हालांकि खिलाड़ियों ने अपनी यूनियन के ज़रिए अभी भी माफी की मांग की. डेली स्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में हुई एक मीटिंग में नजमुल को BCB के डायरेक्टर्स का जबरदस्त सपोर्ट मिला.