बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि खिलाड़ियों का साथ देने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. क्रिकबज के साथ खास बातचीत में मिथुन ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी टीम अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले. वहीं टीम को सिक्योरिटी की चिंता नहीं करनी चाहिए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मांग की है कि वो भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट कर दें.
मिथुन ने कहा कि, मैं इससे पहले ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं किया था. मेरी जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ है. मुझे नहीं पता कि इससे पहले कब ऐसा विवाद हुआ था. सबकुछ मेरे सिर के ऊपर जा रहा है. इससे पहले मैंने कब अपने देश के खिलाफ बोला था. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है. मैंने अपने देश के खिलाफ किसी भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मैंने हमेशा क्रिकेट और खिलाड़ियों के पक्ष में बात की है.
हम खेलना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप
मिथुन ने आगे कहा कि, मैं अध्यक्ष हूं. अगर मैं खिलाड़ियों का पक्ष और उनके अधिकार को लेकर बात नहीं करूंगा तो कौन करेगा. कोई भी देश से ऊपर नहीं है. मिथुन ने जान से मारने की धमकी को लेकर बीसीबी को अब तक ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी है. वहीं खिलाड़ियों को भी इस तरह के कुछ मैसेज मिले हैं. मैं फिलहाल अज्ञात नंबरों से कॉल नहीं उठा रहा हूं. लेकिन मुझे वॉयस नोट मिल रहे हैं. मैं कभी अपनी जिंदगी में पुलिस थाने नहीं किया. अंत में मिथुन ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि मेरी टीम टी20 वर्ल्ड कप खेले. लेकिन अगर हमपर खतरा है तो फिर ये मुश्किल लगता है. मुझे लगता है कि बोर्ड और सरकार के बीच इसपर बात हो रही है.
BBL में स्टीव स्मिथ का बल्ले से बवंडर, 107 मीटर दूर मारा शॉट, लगातार 4 छक्के

