आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ऑफिशियल तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया है. आईसीसी ने ये फैसला चिट्ठी लिखकर किया है. स्पोर्ट्स तक को सूत्रों ने बताया कि, आईसीसी ने बांग्लादेश को ऑफिशियल तौर पर चिट्ठी लिख दी है और ये बता दिया है कि, आपने हमारी बात नहीं मानी और आप अपनी बात पर अड़े रहे जिसके बाद ये फैसला लिया गया है कि आपको स्कॉटलैंड रिप्लेस करेगा. हालांकि आईसीसी ने अब तक अपनी चिट्ठी जारी नहीं की है. बांग्लादेश पहले ही साफ कर चुका है कि वो आईसीसी की बात नहीं मानेगा और भारत में वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा.
बता दें कि आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने फॉर्मली ये चिट्ठी आईसीसी बोर्ड को लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने आईसीसी पॉलिसी का पालन नहीं किया. इस चिट्ठी में उन्होंने बोर्ड के सभी सदस्यों को भी जोड़ा है. गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिलहाल आईसीसी का फैसला नहीं मान रहा है. वहीं किसी और देश को इसमें शामिल करने का कोई और तरीका नहीं है. इस मामले में स्कॉटलैंड की टीम ने रिप्लेस किया है.
हालांकि स्कॉटलैंड की सीईओ ट्रूडी लिंडब्लेड ने अब तक ये नहीं बताया है कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए कोई लेटर आया है. स्कॉटलैंड ने जब बांग्लादेश को रिप्लेस किया है तो अब टीम ग्रुप सी में रहेगी. टीम को पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्ट इंडीज, 9 फरवरी को इंग्लैंड और नेपाल के साथ 17 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा.
बांग्लादेश को करोड़ों रुपये का नुकसान
टूर्नामेंट से ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू का नुकसान BCB की सालाना कमाई का 60% तक हो सकता है. इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों को अच्छी खासी सैलरी का नुकसान होगा क्योंकि इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि उन्हें बोर्ड या सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा या नहीं.

