T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने और खास तौर इस टूर्नामेंट के लिए उनके भारत दौरे को लेकर आखिरी फैसला 21 जनवरी तक लिया जाएगा. क्रिकइंफो के अनुसार ICC ने शनिवार को ढाका में हुई बातचीत के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इस डेडलाइन के बारे में बताया था. शनिवार की बातचीत में एक हफ्ते में दोनों के बीच हुई दूसरी मीटिंग थी, जिसमें BCB ने भारत के बाहर T20 वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी बात दोहराई. सह-मेजबान के तौर पर श्रीलंका एक विकल्प है.
कोलकाता और मुंबई में बांग्लादेश के ग्रुप मैच
यह मामला करीब तीन सप्ताह तक खिंच गया है. BCB ने 4 जनवरी को अपनी चिंताएं जताई थीं और वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच 7 फरवरी को होने हैं, जिसमें अब मुश्किल से तीन सप्ताह बचे हैं. बांग्लादेश को पहले दिन कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलना है. उसे इसके बाद अपने अगले दो मैच भी कोलकाता में ही खेलने हैं. बांग्लादेश की टीम को अपना आखिरी ग्रुप मैच मुंबई में खेलना है.
ग्रुप की अदला- बदली पर इनकार
बीते दिनों हुई मीटिंग के बाद माना जा रहा है कि ICC ने BCB की उस रिक्वेस्ट को भी नहीं माना जिसमें बांग्लादेश को आयरलैंड के साथ ग्रुप की अदला बदली की बात कही गई थी. दरअसल आयरलैंड की टीम अपने ग्रुप के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
रिप्लेसमेंट टीम का नाम
ICC-BCB बातचीत से जुड़े लोगों ने बताया है कि ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आखिरी फैसले का इंतजार करेगा. अगर BCB बांग्लादेश टीम को भारत जाने की इजाजत देने से मना कर देता है, तो ICC शायद एक रिप्लेसमेंट टीम का नाम देगा, जो मौजूदा रैंकिंग के हिसाब से स्कॉटलैंड होगी.

