भारत के साथ विवाद के बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BCB के खिलाफ मोर्चा खोला, BPL मैच का किया बहिष्कार, स्टेडियम नहीं पहुंची टीम

भारत के साथ विवाद के बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BCB के खिलाफ मोर्चा खोला, BPL मैच का किया बहिष्कार, स्टेडियम नहीं पहुंची टीम
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BPL मैच का बहिष्कार किया (PC: Getty)

Story Highlights:

BPL 2026 मैच का बॉयकॉट

नजमुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग

T20 World cup 2026: भारत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का विवाद जारी है और इस विवाद के बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपने ही बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मैदान पर न उतरने का अपने वादे को पूरा किया. दरअसल बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने तब तक मैदान में उतरने से इनकार कर दिया है, जब तक बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम अपने पद से इस्तीफा नहीं देते.

बांग्लादेश के खिलाड़ी अपने ही बोर्ड का क्यों कर रहे हैं बॉयकॉट ?

खिलाड़ियों ने जो कदम उठाया है, उनका ऐलान बांग्लादेश क्रिकेट वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) ने पहले ही कर दिया था.एसोसिएशन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर नजमुल इस्लाम से उनके बीते दिन के बयानों पर इस्तीफ़ा देने को कहा है. उन्होंने दावा किया था कि अगर देश T20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करता है तो बोर्ड पर कोई फाइनेंशियल असर नहीं पड़ेगा और खिलाड़ियों को पेमेंट नहीं की जाएगी. उन्होंने ग्लोबल इवेंट्स में उनके परफॉर्मेंस पर भी सवाल उठाए थे. 

नजमुल इस्लाम के बयान पर विवाद 

इस्लाम ने बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा न लेने की स्थिति में खिलाड़ियों को मुआवजा न दिए जाने के सवाल पर कहा था कि प्लेयर्स पर बोर्ड इतना खर्च करतस हैं, फिर भी वे अलग-अलग जगहों पर जाते हैं और अच्छा परफॉर्म नहीं करते. क्या हम आज तक एक भी ग्लोबल टाइटल जीत पाए हैं? हर बार, हम कह सकते हैं. तुमने अच्छा परफॉर्म नहीं किया, इसलिए हमने तुम पर जो पैसा खर्च किया है, वह वापस करो. 

इस्लाम को तब भी आलोचना का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कहा था, क्योंकि उन्होंने बोर्ड से मेगा इवेंट का बॉयकॉट न करने की अपील की थी, क्योंकि इससे बांग्लादेश में क्रिकेट को लंबे समय तक नुकसान होगा.