बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरूल ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को धमकी दी है. आसिफ ने कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हमपर इसी तरह दबाव बनाया गया तो हम आईसीसी की कोई बात नहीं मानेंगे. भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है जिसका आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा. बांग्लादेश ने पहले ही सिक्योरिटी का हवाला देते हुए कह दिया है कि वो अपने मैच भारत में नहीं बल्कि श्रीलंका में खेलना चाहता है. लेकिन आईसीसी ने अब तक इसकी हामी नहीं दी है.
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी शर्तों पर अड़ा है और हार मानने को तैयार नहीं है. टीम यहां भारत नहीं आना चाहती. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में भारत से बाहर ही खेलेंगे. इस बीच रिपोर्ट्स आई कि आईसीसी यहां बिल्कुल भी इस पक्ष में नहीं है कि वो बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराए.
बांग्लादेश की टीम फिलहाल ग्रुप सी में है जिसमें इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली और नेपाल है. बांग्लादेश को अपने तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है. अगर रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो सूत्रों से पता चला है कि आईसीसी यहां बांग्लादेश को रिप्लेस कर सकती है. स्कॉटलैंड की टीम बांग्लादेश की जगह ले सकती है. लेकिन इसपर अब तक कुछ ऑफिशियल नहीं आया है. आईसीसी लगातार बांग्लादेश से पर्दे के पीछे बात कर रही है लेकिन बांग्लादेश किसी भी हाल में नहीं मान रहा है.

