टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल के टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है. कार्तिक ने कहा कि सेलेक्टर्स ने गिल को बाहर करने को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. गिल टी20 टीम के उप कप्तान थे. लेकिन जितेश शर्मा के साथ उन्हें भी टीम के भीतर जगह नहीं मिली. दोनों हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा थे.
कार्तिक ने आगे कहा कि, ये बड़ी खबर है. क्योंकि आपके गिल और जितेश को ड्रॉप कर दिया है. मुझे ये समझ नहीं आया. सेलेक्टर्स को जवाब देना था कि उन्होंने गिल को क्यों बाहर किया. गिल को इतने मौके दिए और फिर बाहर कर दिया गया.
बेहद मजबूत टीम है भारत: कार्तिक
कार्तिक ने आगे कहा कि, भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए बेहद मजबूत टीम चुनी है. अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और वरुण टीम को मजबूती दे रहे हैं. लेकिन यहां कई सवाल भी हैं कि क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं और सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अंत में कार्तिक ने यही कहा कि, मैं बिल्कुल भी ये नहीं सोच रहा था कि गिल बाहर हो जाएंगे. मुझे जितेश के लिए बुरा लग रहा है.
क्यों हुए गिल ड्रॉप?
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं. सबकुछ टीम कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है. ये एक बैलेंस टीम है. खासकर टॉप में दो विकेटकीपरों को रखना. बता दें कि गिल ने साल 2025 में 15 टी20 खेले हैं जिसमें उन्होंने 291 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 24 और स्ट्राइक रेट 137.26 की रही. साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान गिल ने तीन मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए.

