इंग्लैंड के T20 वर्ल्ड कप प्लान को झटका, पाकिस्तान मूल के दो स्टार्स को वीजा मिलने में देरी

इंग्लैंड के T20 वर्ल्ड कप प्लान को झटका, पाकिस्तान मूल के दो स्टार्स को वीजा मिलने में देरी
आदिल राशिद और रेहान अहमद के वीजा में देरी (PC:Getty)

Story Highlights:

आदिल राशिद और रेहान अहमद के वीजा में देरी.

श्रीलंका दौरे के लिए नहीं कर पाएंगे सफर.

 T20 World Cup 2026: इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को करारा झटका लगा है, क्योंकि पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद और रेहान अहमद को वीजा नहीं मिला है. उनके वीजा में दूरी हो रही है. वह वजह से बाकी टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए यात्रा नहीं कर पाएंगे और यह साफ नहीं है कि वे अपनी टीम से कब जुड़ेंगे. 

समय पर वीज़ा मिलने का भरोसा 

राशिद साउथ अफ्रीका में SA20 T20 लीग खेल रहे हैं, जबकि अहमद बिग बैश के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और उम्मीद है कि वे वहां से सीधे श्रीलंका या भारत के लिए उड़ान भरेंगे.  ECB को भरोसा है कि राशिद और अहमद को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए समय पर वीज़ा मिल जाएगा. इंग्लैंड की टीम आठ फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी, लेकिन 4-1 से एशेज हार के बाद काफी दबाव में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले उनकी तैयारी प्रभावित हुई है. 

ग्रुप सी में इंग्लैंड

इंग्लैंड 22 जनवरी से श्रीलंका में तीन वनडे और तीन T20 मैच खेलेगा. टी20 वल्र्ड कप 2026 में इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश, इटली, नेपाल और वेस्ट इंडीज के साथ ग्रुप सी में हैं. हालांकि इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ग्रुप मैच के वेन्यू को लेकर भी बवाल चल रहा है, क्योंकि उनके बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से भारत के साथ तनाव के बीच सुरक्षा चिंताओं के कारण मैचों को किसी न्यूट्रल जगह पर शिफ्ट करने का अनुरोध किया है.

IND vs NZ : टीम इंडिया की हार के बाद कोच ने स्पिनर्स को लेकर कही बड़ी बात