पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने भारतीय पुरुष टीम के कोच गौतम गंभीर की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि गंभीर ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम से उप-कप्तान शुभमन गिल को बाहर करके टीम के बड़े सितारों को, जिसमें टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं, एक साफ मैसेज दे दिया है.
पनेसर ने किया गंभीर का सपोर्ट
बता दें कि, “गौतम गंभीर ने ये मैसेज दे दिया है कि चाहे कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो, अगर फॉर्म नहीं है तो मैं डरने वाला नहीं हूं, बाहर कर दूंगा. मुझे लगता है ये अच्छा मैसेज है, क्योंकि अब भारत के सारे बड़े खिलाड़ी सोचेंगे कि अगली बार हमारी बारी न आ जाए. पता नहीं, शायद सूर्यकुमार यादव को भी ड्रॉप कर दें. तो ये अच्छा संदेश है.'' इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि इस फैसले से गंभीर ने दिखा दिया कि वे बड़े और मुश्किल फैसले लेने से नहीं डरते.
गंभीर डरते नहीं हैं
पनेसर ने आगे कहा कि, “मैं पहले भी कहता रहा हूं कि गौतम गंभीर टीम के लिए सही फैसला लेंगे. चाहे खिलाड़ी बड़ा हो या छोटा, अगर फॉर्म नहीं है तो सेलेक्ट नहीं करेंगे. पहले भी मुझे थोड़ा शक था कि गिल का फॉर्म ठीक नहीं चल रहा था. गंभीर ऐसे लीडर हैं जो डरते नहीं, बड़े फैसले लेते हैं. अब उन्होंने बड़ा फैसला लिया है और मुझे लगता है ये बिल्कुल सही है.''
बता दें कि, वर्ल्ड कप की टीम तो चुन ली गई है, लेकिन सूर्यकुमार यादव के पास जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच और मैच हैं, जहां वे अपना फॉर्म वापस पा सकते हैं.

