हारिस रऊफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, क्या टीम इंडिया से पड़ी मार नहीं झेल सका पाकिस्तान ?

हारिस रऊफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, क्या टीम इंडिया से पड़ी मार नहीं झेल सका पाकिस्तान ?
एक मैच में गेंदबाजी के दौरान हारिस रऊफ

Story Highlights:

पाकिस्तान ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ को टीम से बाहर किया गया

पाकिस्तान ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में उसके धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ जगह नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 सीज़न में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह चयनकर्ताओं के दिल में जगह नहीं बना पाए. हारिस ने BBL 2025-26 सीज़न में 11 मैचों में 20 विकेट लिए, लेकिन फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया. इसके पीछे का एक बड़ा कारण अब सामने आया है.

हारिस को बाहर करने में क्या टीम इंडिया का हाथ?

हारिस रऊफ ने बीते साल पाकिस्तान के लिए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

हारिस ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला दुबई में भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल के रूप में खेला था. इस मैच में उन्होंने 3.4 ओवर (22 गेंद) में 50 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं, कुल 15 टी20 मैचों में उन्होंने 9.10 की हाई इकॉनमी से 51.1 ओवर में 466 रन खर्च किए और 23 विकेट लिए. लगातार रन लुटाने की वजह से ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर रखा गया है.

हारिस रऊफ का करियर

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वह 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 133 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, 8.38 की कुल इकॉनमी शायद टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह बनी. हारिस अक्सर बड़े मुकाबलों में पाकिस्तान के लिए प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं.