India T20 World Cup 2026 squad: शुभमन गिल बने अजीत अगरकर का सिरदर्द, तीन खिलाड़ियों के चयन को लेकर BCCI की मीटिंग में बहस!

India T20 World Cup 2026 squad: शुभमन गिल बने अजीत अगरकर का सिरदर्द, तीन खिलाड़ियों के चयन को लेकर BCCI की मीटिंग में बहस!
शुभमन गिल (बाएं), हार्दिक पंड्या (बीच में) और अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए सेलेक्टर्स की मीटिंग.

शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर मीटिंग में चर्चा .

हार्दिक की तूफानी फिफ्टी और चक्रवर्ती के कहर से T20I सीरीज जीती टीम इंडिया

पिछले साल वेस्ट इंडीज में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम की कमान संभाली, तब से भारत के पास इस फॉर्मेट में एक सेट टीम है. टीम में एकमात्र बड़ा बदलाव एशिया कप के बाद से अभिषेक शर्मा के पार्टनर के तौर पर गिल को टॉप ऑर्डर में शामिल करना रहा है. गिल के ओपनिंग करने से संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में नीचे जाना पड़ा, जहां उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में दिक्कत हुई। टीम ने एक भी सीरीज़ नहीं हारी है.

गिल का प्रदर्शन

गिल के प्रदर्शन की बात करें तो सितंबर में टीम में वापसी के बाद से वह एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में बाइलेटरल सीरीज़ और घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले और उन्होंने जो 15 पारियां खेली हैं, उनमें उनका सबसे ज़्यादा स्कोर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया 47 रन है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से उनका स्कोर 37*, 5, 15, 46, 29*, 4, 0 और 8 है. फॉर्म में इस गिरावट ने ओपनर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अभिषेक पर तेज़ी से रन बनाने की ज़िम्मेदारी

गिल को धीमी शुरुआत करने वाला माना जाता है, इसलिए टॉप पर तेज़ी से रन बनाने की पूरी ज़िम्मेदारी अभिषेक पर आ गई है और टॉप पर यशस्वी जायसवाल या इशान किशन के होने से अभिषेक पर दबाव कम हो सकता है और भारत दो विस्फोटक ओपनर के साथ पहले पावर प्ले का फायदा उठा सकता है. इशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तूफानी शतक ठोककर हर किसी का ध्यान खींचा है.

रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के कितने मैच खेलेंगे? सामने आई बड़ी अपडेट