टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 20 दिसंबर को हुआ. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई स्क्वॉड में इशान किशन का सेलेक्शन चौंकाने वाला रहा. वे दो साल से बाहर चल रहे थे. उन्होंने 2023 में आखिरी बार भारत के लिए क्रिकेट खेला था. इशान किशन को जितेश शर्मा की जगह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया. उन्हें लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल करने और हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धूम मचाने के चलते मौका दिया गया. इशान ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए, सर्वाधिक सिक्स लगाए और झारखंड को पहली बार विजेता बनाया.
इशान साल 2023 में तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया में थे. वे 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे जब शुभमन गिल डेंगू के चलते बाहर रहे थे. भारतीय टीम जब साल के आखिरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई तब इशान को खेलने के मौके नहीं मिले और वे बेंच पर रहे. उन्होंने तब मेंटल हेल्थ के चलते घर लौटने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने एक तरह से भारतीय टीम मैनेजमेंट को नाराज कर दिया. तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इशान के घर लौटने से नाखुश थे.
टीम इंडिया से बाहर होने पर इशान किशन ने क्या किया
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद जब टीम इंडिया का घर पर इंग्लैंड सीरीज के लिए ऐलान हुआ तो उसमें इशान का नाम नहीं था. तब अगरकर और द्रविड़ दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि घरेलू क्रिकेट में खेलने के बाद ही वापसी हो पाएगी. इशान तब अलग-अलग वजहों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेले. वे इसकी बजाए हार्दिक पंड्या के साथ फिटनेस पर काम करते थे. तब से ही इशान बाहर चल रहे थे. हालांकि इसके बाद वे झारखंड की ओर से तीनों फॉर्मेट में घरेलू क्रिकेट में खेले और लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया.
इशान किशन का कैसा है T20I रिकॉर्ड
इशान ने भारत के लिए अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 25.67 की औसत व 124.37 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं. छह अर्धशतक वे इस फॉर्मेट में बना चुके हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 216 मैच खेले हैं जिनमें छह शतक व 31 अर्धशतक से 5787 रन उनके नाम हैं.

