T20 World Cup 2026 के लिए नीदरलैंड्स स्क्वॉड का ऐलान, सालभर बाद इन 3 खिलाड़ियों की वापसी, ये हो गए बाहर

T20 World Cup 2026 के लिए नीदरलैंड्स स्क्वॉड का ऐलान, सालभर बाद इन 3 खिलाड़ियों की वापसी, ये हो गए बाहर
नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में खेलेगी. (Photo: Getty)

Story Highlights:

नीदरलैंड्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप ए का हिस्सा है.

स्कॉट एडवर्ड्स एक बार फिर से नीदरलैंड्स की कप्तानी कर रहे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नीदरलैंड्स स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी को हो गया. स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में टीम चुनी गई है जो भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में खेलेगी. नीदरलैंड्स टी20 टीम में उनकी पिछली सीरीज की तुलना में काफी बदलाव किए गए हैं. इस टीम की आखिरी सीरीज बांग्लादेश के साथ अगस्त-सितंबर 2025 में थी. कई खिलाड़ी लंबे समय बाद वापस आए हैं तो कई की छुट्टी कर दी गई.

गगटेन-वान बीक भी वापस आए

 

34 साल के टिम वान डर गगटेन की भी 2024 के बाद से वापसी हुई. उन्होंने ब्लास्ट में 10 मैच में छह विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज लोगन वान बीक जुलाई 2024 के बाद पहली बार खेलते दिखेंगे. वे पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही बाहर थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में अच्छा प्रदर्शन किया. वान बीक ने वेलिंगटन की तरफ से खेलते हुए सात मैच में पांच शिकार किए. काइल क्लीन और नोआ क्रॉज पहली बार टी20 वर्ल्ड कप मैच खेल सकते हैं.

नीदरलैंड्स टीम से ये खिलाड़ी हुए बाहर

 

तेजा निदामनुरु, विक्रमजीत सिंह और टिम प्रिंगल ऐसे नाम हैं जो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर हैं. ये तीनों काफी समय से इस टीम के लिए खेल रहे हैं. इनके अलावा बांग्लादेश दौरे पर खेलने वाले केड्रिक डी लांगे, सिकंदर जुल्फिकार, सेबेस्टियन ब्राट, डेनियल डोराम, शारिज अहमद और रयान क्लीन भी बाहर कर दिए गए.


नीदरलैंड्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप ए का हिस्सा है. इसमें उसके साथ भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और अमेरिका जैसी टीमें हैं. नीदरलैंड्स का पहला मुकाबला सात फरवरी को पाकिस्तान से है.