भारत में अगले माह होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज एडम मिल्ने साउथ अफ्रीका में एसए20 लीग खेल रहे थे, जहां वह इंजरी का शिकार हो गए. इसके चलते मिल्ने अब न्यूजीलैंड की टी20 टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारत में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल चुके काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा,
हम सभी को मिल्ने की इंजरी से काफी दुख हुआ है. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी. वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे और यह हमारी टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि उनकी जगह लेने वाले काइल जैमीसन भारत में हमारे साथ हैं. वह हमारी गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा हैं और आगामी टूर्नामेंट में हमारे काफी काम आएंगे.
स्कॉटलैंड को बाहर करने के लिए क्या पाकिस्तान को मिलेगी सजा, जानें मामला
एडम मिल्ने की जगह कौन आया?
एडम मिल्ने को पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, जबकि काइल जैमीसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. मिल्ने के बाहर होने के बाद अब जैमीसन को मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है. मिल्ने न्यूजीलैंड के लिए 50 वनडे मैचों में 57 विकेट और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 65 विकेट ले चुके हैं.

