आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को करारा जवाब देते हुए साफ कर दिया कि बांग्लादेश टीम को भारत में कोई खतरा नहीं है और वह भारत में अपने निर्धारित मैच खेल सकता है. भारत में टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा कई अहम ग्लोबल खेल आयोजनों के प्रोफाइल के अनुरूप है. दरअसल बीते दिनों बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने से साफ मना कर दिया था और अपने मैच भारत के बाहर शिफ्ट करने की मांग करते हुए आईसीसी को लेटर लिखा था. जिसके बाद आईसीसी ने कहा कि सिक्योरिटी एक्सपर्ट के असेसमेंट में बांग्लादेश टीम, टीम अधिकारियों या भारत में मैच स्थलों के लिए कोई खतरा नहीं पाया गया. स्पोर्ट्स तक को सोर्स ने बताया कि
बांग्लादेश को आईसीसी का जवाब
ICC ने यह भी साफ कर दिया है कि उसने कभी भी यह सुझाव नहीं दिया है और न ही वह यह सुझाव देगा कि किसी भी टीम को सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए या उन्हें बाहर करना चाहिए. या फिर फैंस को देश की जर्सी पहनने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए या ICC कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घरेलू लोकतांत्रिक प्रोसेस को बदला जाना चाहिए. ICC को BCCI और संबंधित स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार की रही सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सोर्स ने बताया कि इस मामले पर आईसीसी का रुख नहीं बदला है. मैच के शेड्यूल को फाइनल रूप दे दिया गया है.
बांग्लादेश का यूटर्न!
इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी सफाई देते हुए बयान जारी किया है. प्रेस रिलीज में कहा गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) बांग्लादेश नेशनल टीम और T20 वर्ल्ड कप 2026 के बारे में आईसीसी से हुई बातचीत के बारे में हाल की रिपोर्ट्स पर सफाई देना चाहता है. युवा और खेल मंत्रालय के सलाहकार ने आज जिस लेटर का ज़िक्र किया, वह BCB और ICC के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के बीच वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम के लिए खतरे के आकलन से जुड़ा एक अंदरूनी कम्युनिकेशन था. यह भारत के बाहर बांग्लादेश के मैचों को शिफ्ट करने के BCB के अनुरोध पर ICC का कोई औपचारिक जवाब नहीं है. BCB दोहराता है कि उसने वेन्यू की व्यवस्थाओं के बारे में औपचारिक रूप से चिंता जताई है और टीम की सुरक्षा के हित में बांग्लादेश के मैचों को भारत के बाहर शिफ्ट करने का अनुरोध किया है. बोर्ड पुष्टि करता है कि वह इस मामले पर ICC से आधिकारिक जवाब का अभी भी इंतजार कर रहा है.

