बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान बाहर तो बाबर आजम का क्या हुआ? जानें पूरा स्क्वॉड

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान बाहर तो बाबर आजम का क्या हुआ? जानें पूरा स्क्वॉड
इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच के दौरान बाबर आजम और रिजवाँ

Story Highlights:

पाकिस्तान ने T20 World Cup 2026 के लिए टीम का किया ऐलान

बाबर आजम, फखर ज़मान, नसीम शाह टीम में शामिल

आईसीसी ने जब बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किया तो उसके फौरन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बॉयकॉट का संकेत दे दिया था. अब 24 घंटे के भीतर बॉयकॉट की गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम से पाकिस्तान के पूर्व वनडे कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिजवान को बाहर रखा गया है जबकि उनके साथी बाबर आजम टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. 

तीन प्रमुख खिलाड़ी रहे बाहर 


वहीं पाकिस्तान क्रिकेट के तीन प्रमुख खिलाड़ी रिजवान, हारिस राऊफ और मोहम्मद हारिस को टीम से बाहर रखा गया है. रिजवान और हारिस पाकिस्तान क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में कुछ खास नहीं कर सके तो शायद इसलिए पाकिस्तान के सलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया. 

T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही बांग्लादेश में भूचाल, डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा


पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड : - सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेट कीपर) और उस्मान तारिक.

तारीख मैच  वेन्यू
7 फरवरी 2026 पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड कोलंबो
10 फरवरी 2026 पाकिस्तान बनाम यूएसए कोलंबो
15 फरवरी 2026 भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो
18 फरवरी 2026 पाकिस्तान बनाम नामीबिया कोलंबो

बांग्लादेश का साथ देने वाले पाकिस्तान को ICC की धमकी, बॉयकॉट किया तो सब खत्म