पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गलती से T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम के खेलने की पुष्टि कर दी. हालांकि होश आने के बाद बोर्ड ने पोस्ट को हटा दिया. बीती रात PCB ने तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज से टीम से बाहर किए जाने के बारे में एक बयान जारी किया, जिसमें टीम के वर्ल्ड कप के लिए यात्रा करने के बारे में एक लाइन लिखी थी.
आखिरी लाइन हटाकर दोबारा पब्लिश
हालांकि, PCB ने तुरंत बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और आखिरी लाइन हटाकर इसे दोबारा पब्लिश किया. नए बयान में पाकिस्तान ने लिखा कि पाकिस्तान T20I टीम पर अपडेट. तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए पाकिस्तान की T20I टीम से रिलीज कर दिया गया है.
पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता
T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और सरकार अभी भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय सात फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर दो फरवरी को अपना रुख साफ करेगा.
बांग्लादेश को सपोर्ट कर रहा है पाकिस्तान
हालांकि PCB का ICC के साथ कोई विवाद नहीं है, लेकिन पाकिस्तान बांग्लादेश को सपोर्ट कर रहा है, जिसकी भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं को ICC ने खारिज कर दिया था. इस वजह से उसने श्रीलंका जाने की अपनी इच्छा दिखाने वाले किसी भी कदम से परहेज किया है, जिसमें शनिवार को होने वाले जर्सी लॉन्च इवेंट को रद्द करना भी शामिल है. इस बीच PTI के अनुसार PCB ने वर्ल्ड कप के लिए यात्रा की योजना पहले ही फाइनल कर ली है. टीम 2 फरवरी की सुबह कोलंबो के लिए रवाना होगी.

