इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट ने कहा है कि उनकी टीम को पता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की ताकत क्या है. उन्होंने माना कि भारत को हराने के लिए काफी किस्मत की भी जरूरत पड़ेगी. अगस्त 2023 से भारत T20 इंटरनेशनल में धमाल मचा रहा है. द्विपक्षीय सीरीज हो या मल्टी नेशन इवेंट्स, वो इस फॉर्मेट में अब तक अजेय हैं. डिफेंडिंग चैंपियन भारत इस दौरान सबसे सफल टीम रही है. टीम ने 63 मैचों में से 49 जीते और सिर्फ 3 हारे.
अभिषेक अलग खिलाड़ी हैं
साल्ट ने भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की और दोनों की तुलना पर बात की. उन्होंने कहा कि उनके पास बैटिंग का अलग स्टाइल है. "वो पहली गेंद पर ही छक्का मार देते हैं, विकेट के नीचे दौड़कर आते हैं, सीधे लाइन से लड़कर ऑफ साइड में मारते हैं, और फिर वाइड बॉल को लेग साइड में भी उड़ा देते हैं. ये सब बिल्कुल अलग है. मैं कभी उनका जैसा नहीं बन सकता, वो मेरा जैसा नहीं बनेंगे. लेकिन मुझे उनका बल्लेबाजी देखना बहुत पसंद है.''
अभिषेक शर्मा जुलाई 2024 में डेब्यू करने के बाद से फुल मेंबर नेशंस में T20Is के टॉप रन स्कोरर हैं. 36 पारियों में उन्होंने 1,267 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 37.26 और स्ट्राइक रेट 194.92 का रहा है. अभिषेक ने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं. अभी वो दुनिया के नंबर 1 T20I बल्लेबाज हैं और घरेलू मैदान पर भारत के टाइटल डिफेंस में बड़ा रोल निभाएंगे.
भारत अपना अभियान T20 वर्ल्ड कप 2026 में अमेरिका के खिलाफ शुरू करेगा. ये मैच शनिवार, 7 फरवरी को होगा. टीम ग्रुप A में नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और USA के साथ है.

