बुमराह क्या विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे ? भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी अपडेट
उन्होंने अपनी पिछली 22 टी20 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है. पिछले एक साल में वह सिर्फ़ दो बार 25 रन से ज़्यादा बना पाए हैं. सूर्या और गिल के T20 करियर के बारे में बात करते हुए 2007 T20 वर्ल्ड कप विनर रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वर्ल्ड कप टीमों में आप ज़्यादा से ज़्यादा एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में रख सकते हैं जो अच्छी फॉर्म में ना हो. आप उससे ज़्यादा खिलाड़ियों को नहीं रख सकते. यही समस्या है.
सूर्या की वजह से गिल बाहर!
एंकर जैरोड किम्बर ने पूछा कि मुझे लगता है कि गिल को इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि सूर्या रन नहीं बना रहा हैं. उथप्पा ने कहा कि शायद यही बात है. मैं आपको बता सकता हूं, सूर्या फॉर्म से बाहर नहीं है, लेकिन उनके रन नहीं बन रहे हैं. अगर आपने एक खास लेवल पर क्रिकेट नहीं खेला है, तो इसे समझना बहुत मुश्किल है. जैसे शुभमन गिल फॉर्म से बाहर हैं.
कन्फ्यूज लग रहे थे गिल
गिल पर कमेंट करते हुए उथप्पा ने कहा कि वह कन्फ्यूज लग रहे थे. मैं यह नहीं कह रहा कि वह वहां रहने के हकदार थे, उनकी मौजूदा फॉर्म और जिस तरह से वह अच्छी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, उसे देखते हुए. आप उनकी आंखें देख सकते हैं. जब आप उन्हें देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि बहुत कन्फ्यूजन है, यहां तक कि जब वह बैटिंग कर रहे होते हैं तब भी. उन्हें कुछ अच्छी गेंदें मिल रही है.

