टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद संजू सैमसन का पहला रिएक्शन आया सामने, पोस्ट वायरल

 टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद संजू सैमसन का पहला रिएक्शन आया सामने, पोस्ट वायरल
भारत- साउथ अफ्रीका मैच के दौरान शॉट खेलते संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन हो चुका है

सैमसन ने कहा कि रंग कभी नहीं हटेगा

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन हो चुका है. संजू सैमसन साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह नहीं बन पाई थी. शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है. आईसीसी इवेंट में अब अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आएंगे. टीम में नाम आते ही संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन दिया है.

आखिरी टी20 में सैमसन को मिला मौका

बता दें कि सैमसन ओपनर के तौर पर कमाल कर चुके हैं. लेकिन गिल की वापसी के बाद उन्हें ओपन करने का मौका नहीं मिला. इसके अलावा प्लेइंग 11 से भी वो बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी वो बेंच पर बैठे रहे. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन टी20 मुकाबलों में भी सैमसन को मौका नहीं मिला. सैमसन को इसके बाद सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में मौका मिला. इस दौरान गिल चोटिल थे. सैमसन ने इसका फायदा उठाया और 22 गेंदों पर 27 रन ठोके.

गिल पर भारी पड़े सैमसन?

बता दें कि संजू सैमसन गिल पर भारी पड़े. लगातार खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट का गिल से भरोसा उठ गया. गिल ने इस साल खेले गए 15 मैचों में 24.25 की औसत और 137.26 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इस दौरान उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं ठोकी. गिल वनडे और टेस्ट में कमाल कर रहे हैं. लेकिन टी20 में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे.

टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन