आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए फिर से ओपनर के रोल में सेट हो चुके हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पहले चार मैच में संजू बतौर ओपनर कुछ नहीं कर सके तो उनको अब टीम इंडिया से बाहर करने और उनकी जगह इशान किशन को खिलाने की मांग तेज हो चली है. इस बीच भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सुरेश रैना अब संजू सैमसन के पक्ष में नजर आए और उन्होंने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में संजू शतक लगाएंगे.
संजू मेरी इस लिस्ट में आ सकते हैं. वह भारत के लिए ओपनिंग करते हैं और उनमें शतक लगाने की पूरी काबिलियत मौजूद है. इससे पहले साउथ अफ्रीका में उन्होंने शतक जमाए और अभिषक शर्मा व इशान किशन भी ऐसा कर सकते हैं. लेकिन मेरे हिसाब से संजू टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शतक लगाने वाले हैं.
टीम इंडिया के लिए बीते साल 2025 में कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वह शानदार फॉर्म में नजर आए. संजू सैमसन भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है तो रैना ने सूर्यकुमार यादव का उदाहरण देते हुए कहा,
सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में नहीं थे तो टीम मैनेजमेंट ने उनको बैक किया. इसलिए फॉर्म हमेशा नहीं रहती लेकिन क्लास बनी रहती है. संजू ने सालों से रन बनाए हैं फिर चाहें वो भारत के लिए खेलें या नहीं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम काफी रन है. इसलिए लगातार खेलते रहे तो वो भी फॉर्म में लौट आएंगे.

