सेलेक्टर्स ने पहले ही काट दिया था गिल का पत्ता, सामने आई टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की असली वजह

सेलेक्टर्स ने पहले ही काट दिया था गिल का पत्ता, सामने आई टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की असली वजह
सिंगल लेने से मना करते शुभमन गिल (photo: getty)

Story Highlights:

शुभमन गिल को लेकर अहम खुलासा हुआ है

सेलेक्टर्स ने अहमदाबाद टी20 से पहले ही उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने का फैसला कर लिया था

भारतीय क्रिकेट फैंस को उस समय झटका लगा जब बीसीसीआई ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए शुभमन गिल को टीम से पूरी तरह बाहर कर दिया. 26 साल के गिल को तो सभी फॉर्मेट का अगला बड़ा स्टार माना जा रहा था. एशिया कप में उन्हें नया उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन फॉर्म की कमी ने टीम प्रबंधन को ये सख्त फैसला लेने पर मजबूर कर दिया. अब संजू सैमसन फिर से ओपनिंग करेंगे और इशान किशन बैकअप के तौर पर तैयार रहेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, “शुरुआत में मेडिकल टीम को हेयरलाइन फ्रैक्चर का शक था, लेकिन बाद की स्कैन में सिर्फ चोट का निशान निकला. पेनकिलर लेकर वे मैच खेल सकते थे.” गिल पिछले कुछ समय से ओपनिंग में रन नहीं बना पा रहे हैं. सितंबर में एशिया कप से टी20 में वापसी के बाद उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 291 रन बनाए. औसत 24.25 का रहा और स्ट्राइक रेट 137.26. कोई अर्धशतक या शतक नहीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में तीन मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं.

अपनी गलती सुधारना चाहते थे सेलेक्टर्स

सूत्र ने आगे बताया कि, “एशिया कप में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दम पर गिल को उप-कप्तान बनाना गलत था, क्योंकि संजू सैमसन ने कुछ गलत नहीं किया था. अब विश्व कप शुरू होने से सिर्फ पांच मैच पहले उन्हें बाहर करना अगरकर पैनल का कोर्स करेक्शन लगता है.”“और इस फैसले में हेड कोच के निशान ज्यादा दिख रहे हैं, जो लगातार एक जैसी नीति नहीं रखते.”

2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, इशान किशन