भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड से बाहर किए जाने पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अगर किस्मत में कोई चीज है तो फिर उसे कोई उनसे ले नहीं सकता. शुभमन गिल को पिछले छह महीनों में लगातार भारतीय टी20 टीम में खिलाया गया था. लेकिन वे कुछ कमाल नहीं कर पाए. इसलिए जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ तब शुभमन का नाम उसमें नहीं था. इस पर काफी सवाल भी उठे थे.
शुभमन ने मीडिया से बात करते हुए टी20 स्क्वॉड से बाहर किए जाने पर कहा, 'मुझे लगता है कि मैं वहीं पर हूं जहां मुझे होना चाहिए और जो मेरी किस्मत में लिखा है उसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता. निश्चित रूप से एक खिलाड़ी हमेशा मानता है कि अगर वह वर्ल्ड कप खेला तो आप टीम को जीत दिला सकते हैं. उसे देश के लिए अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना है. मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं. और टी20 टीम को शुभकामनाएं देता हूं. मैं आशा करता हूं कि वे हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतेंगे.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि टीम कॉम्बिनेशन और फॉर्म की वजह से शुभमन को बाहर जाना पड़ा. वह अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन सेलेक्टर्स को लगा कि टॉप ऑर्डर में एक कीपर बल्लेबाज रखना बेहतर रहेगा.
शुभमन गिल का साल 2025 में कैसा रहा T20I प्रदर्शन
शुभमन ने साल 2025 में 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें वे 24.25 की औसत व 137.26 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बना सके. वे एक भी बार अर्धशतक नहीं बना पाए. उन्हें लगातार ओपनर के तौर पर बाहर किया गया. उनके आने से संजू सैमसन को ओपनर की भूमिका छोड़नी पड़ी. उन्होंने अभी तक कुल 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 28.03 की औसत व 138.59 की स्ट्राइक रेट रही है. कुल 869 रन उनके बल्ले से आए हैं.

