Shubman Gill : शुभमन गिल को साल 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रखा गया है. गिल को इस साल टी20 टीम इंडिया में ओपनिंग करने का मौका दिया गया था, लेकिन एशिया कप से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज तक उन्होंने लगातार 15 मैच खेले और खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर कर दिया. इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हैरानी जताई और कहा कि गिल जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कितनी गहराई है.
मुझे पता है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनकी हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है, लेकिन फिर भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि वह टीम से बाहर हैं. पिछली बार मैंने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए देखा था, जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. इससे मैं हैरान हूं और साथ ही यह भी सोच रहा हूं कि भारतीय क्रिकेट में कितनी गहराई है. यह फैसला दिखाता है कि उनके पास कितने बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसके चलते गिल की जगह नहीं बन सकी.
पूरे साल फिफ्टी नहीं जड़ सके शुभमन गिल
शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज तक कुल 15 मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की. इस दौरान उन्होंने 24.60 की औसत से सिर्फ 291 रन बनाए, जिसमें 47 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रही. यानी गिल इन 15 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. यही वजह रही कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि भारत के लिए गिल अब तक 36 टी20 मैचों में 28.03 की औसत से 869 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-

