T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी राहत, मैच फिनिशर खिलाड़ी पूरी तरह से हुआ फिट

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी राहत, मैच फिनिशर खिलाड़ी पूरी तरह से हुआ फिट
भारत के खिलाफ मैच के दौरान डेविड मिलर

Story Highlights:

डेविड मिलर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूरी तरह फिट

फिटनेस टेस्ट पास कर साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ी राहत मिली है. टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाने वाले धाकड़ और अनुभवी खिलाड़ी डेविड मिलर अब अगले माह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं. मिलर ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह जल्द ही साउथ अफ्रीकी टीम के साथ उड़ान भरकर भारत आने वाले हैं.

साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी पहले ही बाहर

डेविड मिलर की वापसी से साउथ अफ्रीकी टीम को काफी राहत मिली है, क्योंकि पहले से ही दो खिलाड़ी डोनोवन फरेरा और टोनी डी ज़ोरज़ी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स और रयान रिकेल्टन को टीम में शामिल किया गया है.

मिलर का किलर प्रदर्शन

डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अब तक 133 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2630 रन बना चुके हैं और इस फॉर्मेट में उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं. उम्मीद है कि मिलर भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले 4 फरवरी को होने वाले अभ्यास मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीका की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का स्क्वॉड :-  एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स. 

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने जताई चिंता