साउथ अफ्रीका की अपनी लीग बनी गले की फांस, T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले 5 खिलाड़ी चोटिल

साउथ अफ्रीका की अपनी लीग बनी गले की फांस, T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले 5 खिलाड़ी चोटिल
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी

Story Highlights:

SA20 League : SA20 League में साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ी हुए इंजर्ड

SA20 League : दो खिलाड़ी T20 World Cup 2026 से पूरी तरह बाहर

SA20 League : साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग उसके ही खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गले की फांस बनती नजर आ रही है. इस टी20 लीग में साउथ अफ्रीका के अब तक कुल चार खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं, जिनमें से दो खिलाड़ी पूरी तरह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. वहीं एक खिलाड़ी बीते साल साउथ अफ्रीका के भारत दौरे पर ही इंजर्ड हो गया था.

एसए20 लीग में इंजर्ड हुए चार खिलाड़ी

एसए20 लीग के दौरान साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी पूरी तरह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. वहीं डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी और डेवाल्ड ब्रेविस भी इंजरी से जूझ रहे हैं. डेविड मिलर इंजरी के कारण पार्ल रॉयल्स के लिए एलिमिनेटर मैच नहीं खेल सके. लुंगी एंगिडी भी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए क्वालीफायर में सिर्फ दो ओवर फेंकने के बाद बाहर चले गए. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने अंगुली में दर्द के बावजूद 75 रन की पारी खेली, लेकिन वह भी इंजर्ड हैं. अगर ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होते हैं, तो साउथ अफ्रीका के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो सकता है.

टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सरफराज खान का गरजा बल्ला, दोहरा जड़कर दिया जवाब

एसए20 लीग के बाद कौन सी सीरीज खेलेंगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी?

एसए20 लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसका फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 27 जनवरी से 31 जनवरी तक अपने घरेलू मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. फिर 9 फरवरी को साउथ अफ्रीका भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का अपना पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी.

साउथ अफ्रीका की टीम :-  एडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, रूबीन हर्मान, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स