T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुक्रवार को एडेन मार्करम की अगुआई में अपनी 15 सदस्यीय टीम की टीम की घोषणा कर दी है. स्टार बल्लेबाज रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी हुई है, जो पसली की चोट के कारण भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर रहे थे. वह साउथ अफ्रीका के लिए पिछला टी20 मैच सितंबर 2025 में खेले थे.
टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ी
टीम सलेक्शन पर बात करते हुए सलेक्शन कन्वीनर पैट्रिक मोरोनी ने कहा कि हमें कुछ बड़े फैसले लेने पड़े हैं, लेकिन हमें लगता है कि यह ग्रुप सबसे मजबूत है और इसके पास भारत और श्रीलंका में सफल होने का पूरा मौका है. उन्होंने कहा कि हमने खेल के कुछ बेहतरीन और सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ बेहतरीन T20 युवा खिलाड़ियों को मिलाकर एक वर्ल्ड-क्लास टीम बनाई है.
पांच मैच खेलने वाले बल्लेबाज को मौका
इस बीच डी जोर्जी को टीम में शामिल करने को लेकर काफी चर्चा है, क्योंकि रायपुर में भारत के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वह एक महीने से नहीं खेले हैं. वहीं टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज जेसन स्मिथ के नाम ने हर किसी को चौंका दिया, क्योंकि उन्होंने अभी सिर्फ पांच इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि वह अपनी फिनिशिंग टच से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने CSAT20 चैलेंज में 19 गेंदों में नॉटआउट 68 रन की पारी खेलकर डॉल्फिन को प्लेऑफ में पहुंचाया था. उन्होंने SA20 के पहले मैच में MI केप टाउन के लिए DSG के खिलाफ 14 गेंदों पर तेजी से 41 रन भी बनाए थे. वह थोड़ी बहुत बॉलिंग भी कर लेते हैं.
2024 में खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप की रनर अप साउथ अफ्रीका को अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और यूएई के साथ ग्रुप D में रखा गया है. वे 9 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे.

