टी20 वर्ल्ड कप 2026 और भारत-पाकिस्तान विवाद पर श्रीलंका ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 और भारत-पाकिस्तान विवाद पर श्रीलंका ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ट्रॉफी (photo: getty)

Story Highlights:

श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ा बयान दिया है

श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि हम भारत- पाकिस्तान विवाद में नहीं कूदना चाहते

श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि वो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे T20 वर्ल्ड कप वाले विवाद पर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है. वजह ये है कि ये तीनों देश उनके लिए दोस्ताना राष्ट्र हैं. 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के दौरान ये विवाद छा गया था. बांग्लादेश ने भारत में खेलने से मना कर दिया था, इसलिए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी कहा था कि वो शायद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं, लेकिन अगले कुछ दिनों में ये बात कम हो गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम भी घोषित कर दी है.

बांग्लादेश ने इंडिया जाने से इनकार किया था, क्योंकि सिक्योरिटी की चिंताएं थीं. ये सब तब शुरू हुआ जब उनके तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से BCCI ने हाल की घटनाओं के कारण बाहर कर दिया था. लेकिन ICC ने उनकी गुजारिश ठुकरा दी और बाद में उन्हें टूर्नामेंट से हटा दिया.

कॉन्ट्रैक्ट के चलते श्रीलंका में खेल रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान अपनी सारी मैच श्रीलंका में खेल रहा है. ये ICC के साथ हुए एक समझौते की वजह से है, जो 2027 तक चलेगा. इस समझौते के मुताबिक, जब भारत कोई टूर्नामेंट होस्ट करे तो पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. ये बात पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के समय हुई थी, जब भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. श्रीलंका इस वर्ल्ड कप में कुल 55 मैचों में से 20 मैच होस्ट कर रहा है, जिसमें सुपर 8 के छह मैच भी शामिल हैं. सबसे बड़ा मैच भारत- पाकिस्तान का ग्रुप A वाला होगा, जो 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप की तैयारी में श्रीलंका ने अपने इंटरनेशनल स्टेडियम्स को अपग्रेड भी किया है. कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में नए फ्लडलाइट्स लगवाए गए हैं. ये वहां के दो स्टेडियमों में से एक है. टूर्नामेंट से पहले सिक्योरिटी के इंतजाम भी बहुत बढ़ा दिए गए हैं, खासकर भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर. स्पोर्ट्स मिनिस्टर सुनील कुमारा गमागे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस मैच को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है और भारत पाकिस्तान गेम्स पर खास ध्यान दिया जा रहा है.