आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह फरवरी से होना है. इसके लिए सभी देशों की टीमें जहां पूरी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं, वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एक बड़ा फैसला लेने वाला है. भारत की T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत में बैटिंग कोच की भूमिका निभाने वाले विक्रम राठौड़ को अब श्रीलंकाई टीम में शामिल किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की जानकारी सामने आई है.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बात करें तो वह T20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 7 जनवरी से होगी, जबकि अंतिम मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद ही विक्रम राठौड़ श्रीलंका की टीम से जुड़ सकेंगे.
बेथेल के 142 रनों से इंग्लैंड ने टाली पारी की हार, 119 रनों से बनाई बढ़त
विक्रम राठौड़ का कैसा है कोचिंग करियर ?
विक्रम राठौड़ के कोचिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बतौर बैटिंग कोच जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया, जबकि साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
साल 2019 से 2024 तक टीम इंडिया के साथ काम करने के बाद विक्रम राठौड़ साल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के असिस्टेंट कोच के तौर पर नजर आए थे. अब वह श्रीलंकाई टीम के साथ काम करते दिखाई देंगे और उसके बाद फिर से आईपीएल 2026 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए नजर आएंगे.

