शुभमन गिल को सुनील गावस्कर ने दी नजर उतरवाने की सलाह, T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड सेलेक्शन के बीच खुलासा

शुभमन गिल को सुनील गावस्कर ने दी नजर उतरवाने की सलाह, T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड सेलेक्शन के बीच खुलासा
शुभमन गिल T20I में असरहीन रहे हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

शुभमन गिल 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक नहीं लगा पाए.

शुभमन गिल के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक शतक व तीन अर्धशतक हैं.

शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली. उन्हें खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि शुभमन गिल को उन्होंने फ्लाइट से उतरते हुए सलाह दी थी कि वे घर पर जाकर नज़र उतरवा लें. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम के सेलेक्शन पर चर्चा करते हुए यह जानकारी दी. शुभमन पिछली सीरीज तक भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे.

शुभमन काफी समय से टी20 इंटरनेशनल में आउट ऑफ फॉर्म हैं. इस फॉर्मेट में भारत के लिए उनकी आखिरी फिफ्टी साल 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर आई थी. इसके बाद से 50 रन तक नहीं पहुंच पाए. सितंबर में एशिया कप से वे लगातार इस फॉर्मेट में खेल रहे थे. लेकिन बड़े रन नहीं आए. उन्हें खिलाने की वजह से संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल हो गई थी. उन्हें पहले मिडिल ऑर्डर में खिलाया. फिर बाहर भी कर दिया गया था. 

गावस्कर ने बताया शुभमन गिल से क्या बात हुई

 

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शुभमन को लेकर कहा कि वे भारतीय टीम के साथ ही अहमदाबाद से मुंबई की फ्लाइट में थे. इस दौरान उनकी सूर्यकुमार यादव और शुभमन से बात हुई थी. गावस्कर ने कहा, जब हम उतर रहे थे, 'मैं उम्मीद करता हूं कि शुभमन इस बात को सही तरीके से लेंगे. क्योंकि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैंने कहा कि उन्हें जो कुछ चोटें लगी हैं वे काफी अजीब हैं. पहले गर्दन की चोट और अब पैर की चोट. मैंने कहा कि घर में जाकर किसी को बोल देना कि नजर उतार दे. क्योंकि हम इसमें मानते हैं. नजर कभी कभी लग जाती है. मैंने उससे निवेदन किया कि घर में किसी बड़े से ऐसा करने को कहे.'

शुभमन गिल का T20I में कैसा है रिकॉर्ड

 

शुभमन गिल ने अभी तक 36 टी20 मुकाबले खेले हैं और इमें एक शतक व तीन अर्धशतकों से 869 रन बनाए. उनकी औसत 28.03 व स्ट्राइक रेट 138.59 की है. जनवरी 2023 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन वनडे व टेस्ट की तुलना में इस फॉर्मेट में वह ज्यादा खास नहीं कर सके. इससे इतर टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 175 मैच खेले हैं और 37 की औसत 139 की स्ट्राइक रेट से 5412 रन बनाए हैं.