टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 20 दिसंबर को होना है. मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग होगी. इसमें भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय स्क्वॉड चुनी जानी है. समझा जाता है कि 20 दिसंबर को ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्क्वॉड का ऐलान कर दे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चुनाव होना है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर समझा जाता है कि शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले. जो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका सीरीज में खेल रहे थे वे ही आगे जारी रह सकते हैं. शुभमन गिल उपकप्तान और ओपनर के रूप में चुने जा सकते हैं. संजू सैमसन और जितेश शर्मा भारत के दो विकेटकीपर हो सकते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा के रूप में तीन पेसर हो सकते हैं. हार्दिक पंड्या व शिवम दुबे ऑलराउंडर रहेंगे.
भारतीय टीम में कौनसे बल्लेबाज-स्पिनर होंगे?
शुभमन, सूर्या के अलावा स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा रह सकते हैं. स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को रखा जा सकता है. रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल को स्टैंड बाई के तौर पर रखा जा सकता है. रिंकू पिछली बार भी स्टैंड बाई में थे. उनके साथ शुभमन गिल भी थे. वहीं जायसवाल पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मुख्य स्क्वॉड में थे जबकि इस बार वे योजनाओं से बाहर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संभावित भारतीय क्रिकेट टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर.

