T20 World Cup विनर ने किया संन्यास का ऐलान, 17 साल के शानदार करियर को कहा अलविदा

T20 World Cup विनर ने किया संन्यास का ऐलान, 17 साल के शानदार करियर को कहा अलविदा
केन रिचर्डसन (बाएं) 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. (PC: Getty)

Story Highlights:

केन रिचर्डसन ने प्रोफेशनल करियर को अलविदा कहा.

2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

T20 वर्ल्ड कप विनर और बिग बैश के स्टार खिलाड़ी केन रिचर्डसन ने 17 सीजन के बाद अपने प्रोफेशनल करियर को अलविदा कह दिया है. रिचर्डसन ने टॉप लेवल पर 17 साल के शानदार करियर के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. 2021 में ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रिचर्डसन ने BBL करियर में स्ट्राइकर्स, रेनेगेड्स और सिक्सर्स के लिए खेले, जिसमें वह 15 सीजन में 142 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पुरुष खिलाड़ी के तौर पर अपना करियर खत्म किया. 

चोटों से जूझ रहे थे रिचर्डसन


34 साल के इस खिलाड़ी ने हाल के सालों में कई चोटों का सामना किया और BBL के 15वें सीजन में सिडनी सिक्सर के साथ अपने करियर का अंत किया. अपने आखिरी सीज़न में उन्होंने दो मैच खेले. रिचर्डसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए यह घोषणा की. उन्होंने 34 फर्स्ट-क्लास मैच भी खेले, जिसमें 102 विकेट लिए, साथ ही 98 लिस्ट ए मैच में 153 विकेट लिए. अपने 201 मैचों के T20 करियर में वह दुनिया भर में खेले, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स के लिए खेलने के साथ-साथ इंग्लैंड में केंट और बर्मिंघम फीनिक्स और UAE में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलना शामिल है. 

T20 World Cup में पाकिस्तान को रिप्लेस कर सकता है बांग्लादेश