पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय धुरंधर, दो खिलाड़ियों ने तो काफी पहले कर ली थी जगह पक्की

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय धुरंधर, दो खिलाड़ियों ने तो काफी पहले कर ली थी जगह पक्की
मैच के दौरान शॉट्स खेलते तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा (photo: getty)

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है

5 खिलाड़ी पहली बार ये टूर्नामेंट खेलेंगे

भारतीय टीम अब 2026 टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होगा और टीम इंडिया ने अपनी 15 सदस्यों की टीम घोषित कर दी है. बड़ी खबर ये है कि उप-कप्तान शुभमन गिल को विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया है. यही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी है. अब अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में दो विकेटकीपर ओपनर भी हैं.

पहली बार टी20 विश्व कप खेलने वाले 5 खिलाड़ी

1. अभिषेक शर्मा: धुआंधार ओपनर अभिषेक अपना पहला विश्व कप खेलने जा रहे हैं. 2024 विश्व कप के ठीक बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था. पहली पारी में शतक जड़ा, लेकिन अगली में जीरो पर आउट हो गए. 2025 में उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1602 रन ठोके हैं. विराट कोहली का एक साल में सबसे ज्यादा रनों का भारतीय रिकॉर्ड (2016 में 1614 रन) सिर्फ थोड़ा सा ही दूर रह गया.

2. तिलक वर्मा: तिलक भी अगले साल पहली बार विश्व कप के बड़े मंच पर नजर आएंगे. हाल के समय में वे भारत के लिए शानदार खेल रहे हैं और अब टीम के अहम हिस्सा बन चुके हैं. तिलक ने अगस्त 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन 2025 एशिया कप से वे लगातार टीम में हैं.

3. रिंकू सिंह: रिंकू 2024 विश्व कप की टीम में जगह बनाने से चूक गए थे. उस समय अमेरिका की मुश्किल पिचों पर अतिरिक्त स्पिनर लेने का फैसला किया गया था. वे 2023 के मध्य से भारतीय टीम के आसपास हैं, लेकिन 2024 विश्व कप नहीं खेल पाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर थे, लेकिन अब वापसी कर ली है.

2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, इशान किशन (विकेटकीपर)

T20WC 2026 के लिए भारत ने क्यों नहीं किया रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान, जानें वजह