भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब अमेरिका की टीम का ऐलान हो गया है. टीम में भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शेहान जयसूर्या भी खेलते नजर आएंगे. जयसूर्या को पहली बार अमेरिका की टी20 टीम में जगह मिली है और वह अपने ही देश श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते नजर आ सकते हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर का बेटा भी शामिल
पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा अमेरिका की टीम में भारत के पूर्व क्रिकेटर वसंत रंजने के बेटे शुभम रंजने को भी जगह मिली है. वसंत रंजने ने 1958 से 1964 तक भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे. शुभम रंजने पहले ही अमेरिका की टीम के लिए सात वनडे मैच खेल चुके हैं और अब वह टी20 डेब्यू करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले रवि शास्त्री का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान
एक खिलाड़ी बैन के चलते बाहर
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा अमेरिका ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ में खेलने वाली टीम के बाकी 10 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. मोनंक पटेल टीम के कप्तान के रूप में नजर आएंगे. वहीं, आरोन जोंस पर ICC और CWI के एंटी-करप्शन कोड के तहत आरोप लगे हैं और उन्हें सभी तरह के क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है. इसलिए आरोन आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे.
अमेरिका की टीम का स्क्वॉड (USA Squad) :- मोनंक पटेल (कप्तान), जसदीप सिंह, एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने

