टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे. सभी टीमें अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रही है. सात फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहले दिन ही अपने अभियान का आगाज करेगी. सात फरवरी को वानखेड़े में भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, मगर इससे पहले स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की फिटनेस को लेकर बुरी खबर आई है.
पसली में तेज दर्द
BCCI ने अपने बयान में कहा था कि पहले वनडे के दौरान बॉलिंग करते समय सुंदर को अपनी बाईं निचली पसली में तेज दर्द महसूस हुआ. 26 साल के सुंदर ने सिर्फ पांच ओवर फेंके और चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए. हालांकि भारत के मिडिल ऑर्डर के अचानक ढहने के बाद वह बैटिंग करने आए. उन्होंने सात गेंदों में सात रन बनाए और केएल राहुल के साथ एक अहम पार्टनरशिप की, जिससे भारत को पहला वनडे जीतने में मदद मिली.
फिट होने के लिए दो और हफ़्ते
भारत अपना पहला T20 वर्ल्ड कप मैच 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ खेलेगा और तब तक सुंदर के फिट होने की संभावना कम लग रही है. BCCI के एक सोर्स का कहना है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए दो और हफ़्ते चाहिए. मेडिकल टीम ने उन्हें दो सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है. सीनियर सिलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि उन्हें टीम में रखना है या उनकी जगह किसी और को लेना है.
रवि बिश्नोई स्टैंडबाय खिलाड़ी
भारत शायद दो वार्म-अप मैच खेलेगा और हो सकता है कि तब तक सुंदर फिट न हों. हालांकि मैनेजमेंट ने रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा है. 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से वाशिंगटन अलग-अलग चोटों की वजह से 2021 और 2022 के दो T20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. यह पहली बार था जब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था.

