इशान किशन ने अपनी कप्तानी में झारखंड की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैंपियन बना दिया. इशान ने कमाल की बैटिंग की. इसका नतीजा ये रहा कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ है. झारखंड के खिलाड़ी ने जितेश शर्मा को रिप्लेस किया है. अजीत अगरकर ने इशान किशन के चयन को लेकर कहा कि, ये फैसला हमने टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए लिया है.
क्या बोले अजीत अगरकर?
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इशान किशन को लेकर कहा कि, वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में टॉप पर बैटिंग करते हैं. वो अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने भारत के लिए पहले खेला है. वो टीम इंडिया में इसलिए नहीं थे क्योंकि ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत उनसे आगे हैं. ऐसे में हमें लगा कि विकेटकीपर के आने से टीम की मजबूती और ज्यादा बढ़ेगी.
इशान किशन की एंट्री यहां शुभमन गिल और संजू सैमसन से भी जोड़कर देखी जा रही है. गिल को एशिया कप में उप कप्तान बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने संजू सैमसन को रिप्लेस किया और फिर अभिषेक शर्मा के जोड़ीदार बने. सैमसन को फिर मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया. लेकिन यहां कुछ काम नहीं कर पाया. सैमसन को सबसे पहले जितेश ने रिप्लेस किया है. लेकिन गिल की खराब फॉर्म के बाद अब सैमसन की वापसी हुई है.
भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, अक्षर पटले, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन

